नगर पंचायत नवीनगर में कई इलाके डूबने के बाद खुली नगर परिषद की नींद, चला सफाई अभियान

0

संदीप कुमार

Aurangabad – जिले के नवीनगर शहर के बीचो-बीच निकलने वाली पुनपुन नदी की सफाई का काम शुरू हो गया। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने नगर पंचायत के सफाई टीम के साथ सफाई अभियान में जुटे दिखे । बताते चलें की नवीनगर के कई इलाके डूबने के बाद नगर पंचायत के प्रतिनिधियों की नींद खुली है ।

मौके से नदी मे आये कचरे को सफाई कराया। इस काम में जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मशीन भी काम में ली गई. बड़ी संख्या में कर्मी इस अभियान मे जुड़े रहे।करीब 4 घंटे तक टीम के साथ नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जगह जगह पुल पुलिया मे फंसे कचरे को हटवाया तथा विभिन्न गली मुह्ल्लो में ब्लिचींग पाउड़र का छिडकाव कराया।

नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने बताया कि दो दिनो से हो रही बारिश के कारण पुनपुन नदी मे काफी कचड़ा आ गयी थी जिसके कारण विभिन्न गली मुह्ल्लो मे पानी भर गया था जिसको लेकर नदी की सफाई कराई गयी। जबकि इस आदि गंगे पुनपुन नदी को चित्तौड़गढ़ की गंगा माना जाता है। मगर अधिकारीयो की अनदेखी के चलते पुनपुन नदी में कचरे के ढेर लग गए, वहीं कांई ने पैर पसार लिए, इसलिए हमने अपने स्तर पर नदी की सफाई का अभियान हाथ में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *