औरंगाबाद :एनटीपीसी परियोजना में किसानो के लिए कार्यशाला का आयोजन , किसानों को मिली नवीनतम तकनीक की जानकारी

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी परियोजना में किसानो के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे देश के सुप्रसिद्ध कृषि विशेषज्ञों ने 125 से भी ज्यादा किसानो का अमृत कृषि एवं प्राकृतिक खेती पर मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी नवीनगर ने अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत किया । कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता ने किया। इस मौके पर उन्होंने किसानो को संबोधित करते हुए कहा की “भारत का हर एक किसान अपने आप में एक उद्यमी आंत्रप्रेन्योर भी है। किसानो को इस बात पर गर्व होना चाहिए की वह देश ही नही बल्कि कई मायनो में दुनिया के भी अन्नदाता है। उन्होंने किसानो से आग्रह किया की वह प्राकृतिक खेती की तकनीकों को अपना कर सभी के लिए एक मिसाल पेश करे ।

अमृत कृषि तकनीक किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। क्योंकि इस पद्धति से गाँवो में बेहद कम लागत से खेती हो सकती है एवं खेत की गुणवत्ता भी कई गुना बढ़ाई जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान किसानो को इस उन्नत तकनीक के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया । ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी नवीनगर परियोजना के निकटतम गाँवो में सड़के, स्कूलों एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एनटीपीसी परियोजना प्रमुख सह महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन रॉय थॉमस ,अपर महाप्रबधंक आर एन्ड आर ए के पासवान, प्रबधंक आर एन्ड आर दीपक कुमार समेत कई अन्य लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *