औरंगाबाद :[देव] कार्यपालक पदाधिकारी के सामने युवक ने कार्यालय में कहा -40 हजार रिश्वत नहीं देंगे तो क्या मेरा काम नहीं होगा , भड़के अधिकारी ,कहा -आरोप बेबुनियाद और निराधार ,देखें वीडियो
मगध एक्सप्रेस : औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत कार्यालय में आज बजट सत्र के दौरान सीतलाल गली निवासी माया देवी और उनके पुत्र अमन कुमार ने चर्चा के दौरान वहां पहुंचकर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार के समक्ष हंगामा किया ।हंगामा करते हुए कहा कि कार्यपालक अधिकारी के पास पिछले छह माह से मैं नक्शा पास करवाने के लिए मैं लगातार दौड़ रहा हू लेकिन मेरा नक्शा पास नही किया जा रहा है बल्कि नक्शा पास करवाने के लिए नाजिर के माध्यम से कहा जा रहा है कि 40हजार रुपए जमा कराइए और नक्शा ले जाइए ।
अमन ने कहा कि आखिर किस बात के लिए मुझसे चालीस हजार रुपया मांगा जा रहा है ।जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार भड़क गए ।बैठक के दौरान हंगामा कर रहे अमन कुमार को शांत कराया गया । इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह का आरोप बेबुनियाद है , कोई भी काम नियम के तहत होता है । माया देवी के द्वारा नक्शा पास कराने के लिए कोई भी आवेदन नही आया है ,सिर्फ पैरवी आई है ।पब्लिक के आवेदन के बाद कार्य को रोक लगाया गया था , नियमानुकूल आवेदन देते है तो उसपर उचित कार्यवाई की जाएगी ।वहीँ नगर पंचायत के नाजिर ने पूरी बात मिडिया के समक्ष रखा।