औरंगाबाद :मध्यदेशीय हलवाई वैश्य सभा के द्वारा मदनपुर मे मनाई गयी महात्मा गणिनाथ गोविंद जी की प्रथम पूजनोत्सव

0

संजीव कुमार —

मगध एक्सप्रेस :-अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य सभा प्रखंड शाखा एवं युवा समिति मदनपुर के तत्वधान मे मदनपुर स्थित खेल मैदान मे महात्मा गणिनाथ गोविंद जी का प्रथम वार्षिक पूजनोत्सव सह सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन संयोजक संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।उद्घाटन के बाद छोटे छोटे बच्चियों के द्वारा स्वागत गाँव के साथ आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।वहीं समिति के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का स्वागत हरित पौधे एवं अंगवस्त्र के साथ किया गया।सम्मेलन मे आगत अतिथियों ने महात्मा गणिनाथ गोविंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताये गये मार्गों पर चलने के लिए उत्साहित किया।इस दौरान अतिथियों ने बताया कि, शनिवार को भगवान गणिनाथ की जयंती है। बाबा को भगवान शंकर का मानस पुत्र माना जाता है।

विक्रम संवत् 1007 में श्री मनसा राम तथा उनकी पत्नी शिवादेवी के गर्भ से गणीनाथ का उद्भव गुरलामान्धता पर्वत पर भाद्रपद बदी अष्टमी शनिवार की सुबह हुआ। शिशु गणी जी का लालन–पालन व शिक्षा–दीक्षा का दायित्व कांदू (मध्यदेशीय) वैश्य परिवार के मनसा राम को धर्मपिता के रूप में निर्वहन करना पड़ा। योग्य होने पर गणि की प्रारंभिक शिक्षा गुरुकुल में हुई जहां अल्पकाल में वेद वेदांग में दक्षता प्राप्त की। चतुर्दिक ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु गोरखनाथ को गुरु ग्रहण करते हुए उनके सानिध्य में वर्षों तप किए। सिद्धियों पर अधिकार प्राप्त कर पलवैया (बिहार) की पवित्र धरती पर पहुंचे जहां आपने गणराज्य की स्थापना कर समताम राज्य स्थापित किया। हिंदू समाज जब पतन की ओर जा रहा था तो गणीनाथ ने हिंदुओं में स्वाभिमान भरा और हिंदू या सनातन संस्कृति की रक्षा की। पलवैया में गणीनाथ मंदिर और उस मंदिर की ओर से संरक्षित संस्कृत पाठशाला, कुआं, पोखरा है।

उन्होंने शांति के साथ अहिंसा का पाठ पढाया तथा वेदाध्ययन को ब्राह्मणों के चंगुल से मुक्त किया। वंशवृक्ष स्मारिका के अनुसार कालांतर में गणीनाथ का विवाह झोटी साब की पुत्री क्षेमा सती से हुआ। उन्हें शिव का अवतार माना गया। विक्रम संवत 1112 (आश्विन महिना) नवरात्री के अवसर पर आयोजित श्री रामजन्मोत्सव एवं शक्ति आराधना कार्यक्रम को संबोधन करने के उपरांत उन्होंने अपना देहत्याग किया। बाबा गणिनाथ की जयंती पर कार्यक्रम की मदनपुर प्रखंड के खेल परिसर में मध्यदेशीय हलवाई समाज बाबा गणिनाथ की जयंती मनाता है। । भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद जो शनिवार होता है उसी दिन हलवाई समाज द्वारा मुख्य रूप से बाबा गणिनाथ जी की पूजा की जाती है।कार्यक्रम मे झंडोतोलन,पूजा,प्रसाद वितरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता,महामंत्री सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता,सचिव दिलीप कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद गुप्ता,रवि कुमार गुप्ता,दीपक गुप्ता,पंकज कुमार गुप्ता,बब्लू कुमार गुप्ता,धीरज गुप्ता,संजीत कुमार गुप्ता के साथ सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *