औरंगाबाद :पेंशनर एसोसिएशन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित,कई विषयों पर की चर्चा

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मंगल बाजार अवस्थित सोखा बाबा मंदिर परिसर में पेंशनर एसोसिएशन प्रखंड इकाई की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामजन्म राम ने किया तथा संचालन सचिव शंकर प्रसाद द्वारा किया गया। सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते की किस्त दे दिया है। जबकि राज्य सरकार ने अभी तक घोषणा नहीं किया है। उन्होंने राज्य सरकार से पेंशनरों को भी केंद्र की तर्ज पर मंगाई भत्ते की किस्त देने की मांग किया है।

वहीं सचिव ने बताया कि कोरोना काल में जो तीन महंगाई भत्ते की किस्त बकाया रह गई है सरकार उसे भी भुगतान करें। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि पेंशनर भवन निर्माण के लिए लिखित रूप से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर जमीन आवंटित करने की मांग की जाएगी ।वहीं नवीनगर को अनुमंडल बनाने की मांग का पुरजोर समर्थन किया गया।बैठक के अंत में पेंशनर गनौरी राम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सुदीप राम ,सूरज प्रसाद, शिव शंकर तिवारी, सुनैना देवी, कृष्णा कुमार सिन्हा सहित कई अन्य लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *