औरंगाबाद :उमंगेश्वरी महोत्सव मे भोजपुरी गायक मोहन राठौर ने अपने गीतों से बांधा समा,स्थानीय कलाकारों ने भी बिखेरा जलवा
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले के मदनपुर में दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव के पहले दिन भोजपुरी गायक मोहन राठौड़ ने अपनी गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च विद्यालय मदनपुर के छात्राओं ने स्वागत गान से किया।उसके बाद अनामिका घोष के द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति दी गयी।अंतरा घोष शिव भजन शिव संग दयालु पूरे जगत मे ना पहले था कोई,ना आगे कोई होगा से पूरे समारोह को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षण का केंद्र पार्श्व गायक मोहन राठौड़ रहे।
लहर – लहर लहराये गंगा,डमरू बजवात भोले बाबा की बोल से अपने गीतों को सजाया।उसके बाद निमिया के दाढ़ मईया,होली गीत के साथ फिल्मी गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके अलावे स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।एक से बढ़कर एक प्रदर्शन से आयोजन स्थल तालियों से गूंजती रही।स्थानीय कलाकार टिंकू टाइगर ने शिव भजन से लेकर होली गीतों से समा बाँध दिया।उसके बाद भोजपुरी के घुँघरू जी ने अपनी गीतों से दर्शकों को दीवाना बना दिया।तो वहीं प्राची पल्ल्वी साहू ने अपने नृत्य से पूरे महफिल मे जान फूँक दी।
पटना से आये नवैदिता और हिमांशु द्विवेदी के युगल गीतों पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया।स्थानीय कलाकार गुड्डू कुमार सुमन और मनीलाल पाण्डेय के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी।इस दौरान हजारों की संख्या मे दर्शकों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति के साथ समापन किया जायेगा।