औरंगाबाद :बिजली चोरी को लेकर विभाग सख्त, 16 लोगों पर जुर्माना लगा प्राथमिकी दर्ज

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड में बिजली विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्त रूख अपना रही है।विभाग राजस्व और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है।बिजली विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजा कुमार,सहायक अभियंता गौतम कुमार ने बिजली चोरी के मामले में 16 लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए टंडवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

टंडवा थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में जेई ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक मे छापेमारी दल गठित कर टंडवा थाना क्षेत्र के बेला,बाराबानाडीह,खपरमणडा गांव में छापेमारी की गई। जिसमें 16 लोगों को अवैध रुप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। जिसमें टंडवा थाना क्षेत्र के खपरमंडा गांव निवासी प्रवेश मेहता के ऊपर 77999 रुपए ,राजेश शर्मा के ऊपर 29793 रुपए, दिनेश शर्मा के ऊपर 77999 रुपए ,कृष्णा चौधरी के क्षति के गणना में कंपाउंडग राशि निहित नही है।

दिग्विजय शर्मा के ऊपर 15033 रुपए, राजू पासवान के ऊपर 15033 रुपए ,सत्येंद्र मेहता के ऊपर10000 रुपए, शंभू मेहता के ऊपर10000 रुपए ,जितेंद्र मेहता के ऊपर 10000 रुपए, रामराज पासवान के ऊपर 10000 रुपए, करेश पासवान के ऊपर10000 रुपए ,वकील पासवान के ऊपर 10000 रुपए, बेला गांव निवासी प्रदीप कुमार के ऊपर 6073 रुपए, बाराबानाडीह गांव निवासी संतोष सिंह के ऊपर 7137 रुपए, अरविंद कुमार सिंह के ऊपर 96866 रुपए ,अवध सिंह के ऊपर 15202 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उक्त सभी के विरुद्ध जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है।जेई ने बताया कि लोगों के द्वारा अवैध तरीके से चोरी की बिजली जलाते पकडा गया। इस संबंध में पूछने पर टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि मामले में विद्युत विभाग के जेई और एसडीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *