औरंगाबाद:सूर्य नगरी देव में अब अन्नपूर्णा भोजनालय के माध्यम से 20 रुपया में मिलेगा शुद्ध सात्विक भोजन,शक्ति मिश्रा फाउंडेशन और शिव श्रृंगार समिति के देखरेख में महाशिवरात्रि से होगा शुरू

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के ऐतेहासिक सूर्य की नगरी देव में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। जिसकी शुरुआत आज से होने वाली है। देव में अब लोगों को अन्नपूर्णा भोजनाल के माध्यम से 20 रुपया में भर पेट भोजन मिलेगी। इसकी शुरुआत शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के संरक्षक मदन मोहन मिश्रा की देखरेख में करने जा रही है। महाशिवरात्रि के मौके पर देव में इसकी शुरुआत की जाएगी।

शक्ति मिश्रा ने बताया कि छठ के मौके पर शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क में भोजन शक्ति मिश्रा फाउंडेशन व शिव श्रृंगार समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई जाती है ,जिसमे लाखों लोग भोजन ग्रहण करते है ।अब देव के लोगों को मांग पर इस कड़ी में और विस्तार करते हुए अन्नपूर्णा 20 रुपया में भर पेट भोजन की शुरुआत की जा रही है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

शक्ति मिश्रा ने कहा कि सेवा ही मेरा धर्म है। मैं निरन्तर जन सेवा में अनवरत अपना समय बिताता हूँ। शक्ति मिश्रा द्वारा संचालित होने जा रही अन्नपूर्णा भोजनालय में दिव्यांग,असहाय,सहित लाचार व्यक्ति को निःशुल्क भोजन दिया जायेगा ।जबकि सक्षम और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और व्रतियों तथा दर्शनार्थियों २० रुपया में भरपेट सात्विक भोजन कराया जायेगा ।

देव के आसपास तथा देव आने वाले लोगो को अब भोजन के लिए यहां वहां महंगे होटलों में भटकने की जरूरत नहीं होगी ।प्रत्येक दिन देव के लोगों में इस बात को लेकर शक्ति मिश्रा की खूब प्रसंसा हो रही है। मौके पर सौरभ सिंह, संजय गुप्ता, डॉ संतोष भारती, राजवंश सिंह, गुड्डू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *