औरंगाबाद :शराब के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार,ऑटो जप्त

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नए-नए तरीके तस्करों द्वारा अपनाया जाता रहा है। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई भी इन तस्करों पर लगातार की जाती है। फिर भी तस्कर इस शराब की खेल से बाज नही आ रहे।वही नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाघा कोल के समीप से पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ऑटो को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो सीट के नीचे छिपाकर रखी गयी देसी शराब बरामद की गई। शराब मिलने के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चालक की पहचान औरंगाबाद जिला के टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ गांव निवासी निर्भय कुमार सिंह के रूप में की गई। जिससे पूछताछ की जा रही है।मामले में टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा वाहन जांच की जा रही थी। तभी एक ऑटो थाना क्षेत्र में आ रहा था, जिसे पुलिस टीम ने रोककर चालक से पूछताछ की। ऑटो की जांच की गई तो ऑटो के सीट के नीचे में रखी देसी शराब बरामद की गई। मौके से 576 बोतल टनाका शराब तथा 192 बोतल देशी विस्की शराब बरामद किया गया। शराब तथा ऑटो गाड़ी नम्बर BR26H2810 को जप्त कर थाना लाया गया है। मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *