औरंगाबाद :सीआरपीएफ 47 बटालियन के द्वारा मदनपुर कैंप मे किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन,15 दिनों मे किया जायेगा 40 युवाओं को प्रशिक्षित
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप मदनपुर में 47वीं बटालियन द्वारा बुधवार को 15 दिवसीय मोटर वाहन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।47वीं बटालियन के कमांडेंट जियाउ सिंह के निर्देशन में द्वितीय कमान अधिकारी विनित कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस प्रशिक्षण में मोटर ड्राइविंग का प्रक्षिक्षण 40 प्रशिक्षुओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण फ्रेंड्स ड्राइविंग ज़ोन औरंगाबाद द्वारा 47वीं बटालियन के देखरेख में दी जाएगी।इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि, प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी ज्ञान देकर आत्मनिर्भर बनाना एवं रोजगार उपलब्ध कराना है।यह प्रशिक्षण युवाओं के लिए बहुत ही लाभकारी है।
प्रशिक्षण से युवा स्वावलंबी व रोजगार योग्य बन सकते हैं।मौजूदा समय में मोटर वाहन प्रशिक्षण का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है।शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ तकनीक का ज्ञान होना आज की आवश्यकता बन गई है।मोटर वाहन सीखकर नक्सल क्षेत्र के युवा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि,मदनपुर के आसपास इलाके के 40 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए बच्चों व युवा आदि को हुनर को बढ़ावा देने में सहयोग करते हैं।
उन्होंने स्थानीय जनता को सीआरपीएफ की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि,ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर सीआरपीएफ तथा स्थानीय नागरिकों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है वहीं दूसरी ओर शांति और अमन की बहाली में कारगर भी रहे हैं।इस मौके पर ई/47 बटालियन के समन्वय अधिकारी बी.एन. सिंह इंस्पेक्टर, मुमताज आलम,सरपंच रोहण शर्मा,उप मुखिया विक्रम कुमार सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।