औरंगाबाद :संत निरंकारी मिशन ने चलाया स्वच्छता अभियान,स्वयंसेवकों ने शहर के पंचदेव धाम छठ नदी घाट तथा नदी की साफ सफाई की
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में रविवार को संत निरंकारी मिशन द्वारा “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” अभियान के तहत नदियों और घाटों की सफाई की गई। संत निरंकारी मिशन के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने शहर के पंचदेव धाम छठ नदी घाट तथा नदी की साफ सफाई की। इस दौरान सैकडों की संख्या में महिला और पुरुष स्वयंसेवक ने नदियों और घाटों की साफ सफाई की। सेवा शुरू करने से पहले सभी सेवादारों की ओर से निरंकार प्रभु से प्रार्थना की गई व साथ में यह शपथ भी ली गई कि वह सब मिलकर पर्यावरण व शहर की सफाई रखेंगे। मिशन के क्षेत्रीय प्रबंधक राम पुकार सिंह ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी का ये संदेश था कि प्रदूषण बाहर का हो या अंदर का, दोनों ही हानिकारक है। इस संदेश के तहत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने वर्ष 2003 में विश्वव्यापी सफाई अभियान की शुरुआत करवाई थी।
सद्गुरु का संदेश है कि प्रदूषण अंदर का हो या बाहर का दोनों ही गलत है। अंदर का प्रदूषण बैर विरोध और नफरत लाता है और बाहर का प्रदूषण समाज में गंदगी करता है। मिशन लगातार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का कार्य करता रहता है।इस कार्यक्रम में सेवादल, साध संगत पूरे ड्रेस में उपस्थित होकर स्वच्छता मिशन में घाट के नीचे उतरकर नदी के तट के आसपास की गंदगी को निकाल बाहर किया साथ ही घाट को धोया। घाट के बाहरी भाग में फैले कचरे, झिल्ली, को उठाकर एक ओर जमा किया गया। इस दौरान संत निरंकारी मिशन के सेवादल इंचार्ज संजीव कुमार,प्रबंधक राम पुकार सिंह,नान्हू प्रसाद सहित मिशन के सैकडों महिला पुरुष स्वयंसेवक मौजुद थे।