औरंगाबाद :[टंडवा]महिला की हत्या मामले में पहुंची जिला आसूचना ईकाई व फोरेंसिक जांच टीम,वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये सुराग तलाश रही पुलिस
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव के पच्चिम ब्धार में महिला की गला रेत हत्या मामले में पुलिस पूरी तरह वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए कार्रवाई करने में जुट गई है। इसको लेकर पुलिस फॉरेंसिक जांच टीम का सहारा ले रही है। ताकि वह अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच सके। हत्या मामले की जांच करने रविवार को जिला आ सूचना इकाई एवं फोरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जिला आ सूचना इकाई एवं फोरेंसिक विभाग की टीम के सदस्यों के द्वारा घटनास्थल पर मुआयना किया गया।
टीम के द्वारा जांच हेतु घटनास्थल से खुन का सैंपल एवं अपने जरूरत में आने वाली सभी चीजों का बारीकी से मुआयना करते हुए कई चीजों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया। वही फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल से लेकर अन्य संदिग्ध वस्तुओं के एक-एक नमूना पुलिस ने इकट्ठा किया है। जांच टीम के अनुसार अभी यह पूरी तरह डार्क केस हैं। पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस मामले में सुराग तलाशने में जुटी है। इसको लेकर पूरे दिन पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल के एक-एक चीजों का मुआयना किया और उसे साक्षय के रूप में जप्त किया है।
मौके पर औरंगाबाद एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खां,टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद समेत जिला आ सूचना इकाई एवं फोरेंसिक विभाग के टीम के सदस्य उपस्थित थे। एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खां ने बताया कि अभी तक हत्या मामले में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। जिला आ सूचना इकाई एवं फोरेंसिक विभाग के टीम के सदस्यों के द्वारा जांच करने के बाद अगर कोई सुराग मिलता है तो पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करेगी।