औरंगाबाद :लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने की अधिकारियो के साथ बैठक,दिए कई निर्देश

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सतर से तैयारी शुरु कर दी गई है।जिसको लेकर प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में बीडीओ देवानंद कुमार सिंह सभी सेक्टर मजिस्ट्रेड व कर्मियो, अधिकारीयो के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व कर्मियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रो का सत्यापन कर वहां उपलब्ध संसाधन की जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया । सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो का नजरी नक्शा रूट चार्ट व बूथ पर बिजली पानी रैम्प शौचालय भवन किस तरह है आदि सभी सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि बूथ की दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी है और वहां जाने के लिए सड़क की स्थिति कैसी है। बूथ के नजदीक कोई असामाजिक तत्व तो नहीं जो बूथ पर मतदाताओं का मतदान के समय कोई परेशानी हो उसका अवलोकन कर लोगों का नाम पता अंकित करते हुए उसका मोबाइल नम्बर भी कार्यालय को दे। इसके अलावा सत्यापन रिपोर्ट भी ससमय देने को कहा।


प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि आज की विशेष बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति,सुरक्षा बलो की आवश्यकता ,आने वाले केंद्रीय सुरक्षा बलो की तैनाती ,विधि व्यवस्था की स्थिति, वाहन की आवश्यकता जैसे तमाम विंदुओ की समीक्षा की गई। बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक सप्ताह समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया जाएगा।

जिसमे अंचल अधिकारी,सभी सेक्टर पदाधिकारी,अंचल पुलिस निरीक्षक, प्रखंड के सभी थाना के पुलीस पदाधिकारी शामिल रहेंगे। इस दौरान बैठक मे अंचल अधिकारी आलोक कुमार, नवीनगर के पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय,सभी सेक्टर पदाधिकारी सहित नवीनगर प्रखंड के सभी थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *