औरंगाबाद :सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजीत
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना परिसर मे सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद की अध्यक्षता मे शांति समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की बैठक अयोजित किया गया। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा शांति और सद्भाव माहौल मे होनी चाहिए।उन्होंने उपस्थित लोगो से कहा कि सरस्वती पूजा मुख्य रूप से विद्यालयो मे अयोजित होता है फिर भी बहुत से स्थानों पर भी लोगो द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है और इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मूर्ति स्थापित करने सांस्कृतिक कार्यक्रम और जुलूस आदि का लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पूजा को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी बैठक मे किसी भी तरह के अफवाह से बचने का हिदायत दिया गया ।साथ ही यह भी कहा गया कि असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालो की सूचना थाना को अवश्य दें।
वही बैठक मे उपस्थित शांति समिति के सदस्यों एवं गण्यमान्य नागरिकों ने आश्वस्त किया कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न होगी। इस दौरान टंडवा पंचायत के मुखिया रामप्रसाद राम, मुंगिया पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह, पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार सौरभ, जितेन्द्र चौधरी,अजय कुमार सिंह, चंदन कुमार, अरूण कुमार चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोग मौजूद थे।