औरंगाबाद :शिक्षा संवाद के माध्यम से बच्चों एवं अविभावकों को दी गयी जनकल्याणकारी योजनायों की जानकारी
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जुड़ाही मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे बिहार सरकार के द्वारा छात्र एवं छात्राओं के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के पूर्व डीडीओ बली गहलौत,सेवा निवृत शिक्षक बृजनंदन मांझी,मोहन बैठा,अधिवक्ता रविन्द्र कुमार सिंहा,ग्रामीण तुलसी यादव के द्वारा दीप प्रज्वल्लीत कर किया गया।इसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान के साथ आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस दौरान आये हुए अतिथियों ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि, शिक्षा जीवन का अनमोल पूंजी है।शिक्षा एक अधिकार के साथ सफलता की अहम कड़ी है।आज का दौर विकास का दौर है।इस दौर मे हर व्यक्ति शिक्षा के जरिये खुद के साथ अपने समाज का विकास करना चाहता है।आज सरकार के द्वारा सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्रों को ना केवल जागरूककिया जा रहा है, बल्कि उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में संवाद कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों एवं अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान किया जा रहा है ताकि वह अधिक जागरूक हो सके और योजनाओं का लाभ उठाएं. शिक्षा संवाद के जरिए स्कूलों में छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि हर घर में शिक्षा का अलख जगे और सरकार की हर योजनाओं का लाभ तक पहुंच सके।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक व एकांकी की माध्यम से बच्चों के हित मे संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।हालांकि,इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला योजना पदाधिकारी अनुपस्थित रहे तो वहीं अनुपस्थित पदाधिकारी देर से आये।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गणेश सिंह भोगता एवं संतोष कुमार रजक ने की।वहीं अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनिल दयाल यादव ने की।इस दौरान शिक्षिका लीला कुमारी,उमिता कुमारी,रंजू कुमारी,पिंकी कुमारी,सुनीता कुमारी,सीब कुमारी,शिक्षक जनेश्वर यादव,अरुण कुमार यादव,मो.मकबूल अंसारी,ब्रजेश कुमार आदि सहित अन्य शिक्षक,अविभावक व विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।