औरंगाबाद :[नवीनगर]कार खड़ी करने के विवाद मे चार की मौत ,दो की हालत गंभीर,घटनास्थल से पिस्टल बरामद ,कार्यवाई में जुटी पुलिस
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ गांव के समीप दुकान के सामने कार खड़ी करने के विवाद मे गोली बारी की घटना मे गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार तेतरिया मोड़ के समीप एक दुकान के पास कार सवार रुके जिसपर दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दुकानदार के साथ विवाद हुआ।बहस के क्रम मे कार मे बैठे एक व्यक्ति पिस्टल निकलकर दुकानदार मुकेश कुमार पर फायर किया जिसपर गोली बगल मे बैठे एक ग्रामीण को लग गई।जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम मे रास्ते में मौत हो गई।मृत व्यक्ति की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी शिव पूजन चौहान के पुत्र रामशरण चौहान के रूप मे की गई है।
वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कार मे बैठे लोगो पर हमला कर दी गई। जिसमे कार सवार तीन व्यक्ति की मौत हो गई। जिसमे दो की मौत पिटाई के दौरान से घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि एक की मौत ईलाज करने के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।वही दो की हालत गंभीर बनी हुई है । कार सवार मृत व्यक्ति की पहचान हैदरनगर थाना क्षेत्र के भाई बीघा गांव निवासी मोहम्मद अरमान तथा मोहम्मद चमन मंसूरी तथा मोहम्मद मुजाहिद के रूप मे की गई है ।वही घायलो मे हैदारनगर थाना क्षेत्र के भाई बीघा गांव निवासी मोहम्मद वकील और अजीत शर्मा शामिल है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गाड़ी खड़ी करने की विवाद मे गोली बारी और मारपीट की घटना हुई है। जिसमे चार व्यक्ति की मौत हो गई है और दो अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल बरामद किया है। वही कार सवार पांचो व्यक्ति नशे की हालत में थे। कार हैदरनगर थाना क्षेत्र के भाई बीघा गांव निवासी वकील अंसारी की बताई जा रही है।पुलिस मामले मे आगे की करवाई कर रही है ।वही घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, ए एस पी मुकेश कुमार,पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।