औरंगाबाद ;बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा सातवां सामूहिक विवाह कायर्क्रम का आयोजन,सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा क्षेत्र में सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया । इस बड़े व भव्य आयोजन के सिलसिले में कल कई पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया गया , जहां पर्ची बांटकर लोगों को बताया गया कि झूठा दिखावा के चक्कर में न पडते हुये अपने बाल-बच्चों का विवाह साधारण ढंग से करे या फिर सामूहिक विवाह आयोजन में शादी कराकर अपने मेहनत की कमाई को बचायें ।बताते चलें कि बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा सातवां सामूहिक विवाह कायर्क्रम का आयोजन 27 जनवरी को पंचदेव धाम ,चपरा ,औरंगाबाद में किया जा रहा है । पंजीकरण की प्रक्रिया अभी चल रही है । यह शादी बिल्कुल ही निःशुल्क है , जिसमें किन्हीं को एक रुपया भी खर्च करना नहीं पड़ता है ।

इस कार्यक्रम में शादी करने वाले जोड़ों के माता पिता को संडा-डिहरी में अवस्थित कार्यालय में जाकर पंजीकरण कराना होता है फिर तय समय पर शादी समारोह स्थल पर पहुंचना होता है जहां बड़ी धूमधाम से समिति द्वारा निःशुल्क शादियां करवाई जाती है । समिति के तरफ से प्रत्येक जोड़ों को रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं भी उपहार स्वरूप प्रदान की जाती हैं । कल अम्बा, दधपा, लभरी, परसावां, सिमरा , चकुआ, माली, कुटुम्बा आदि कई गावों में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें समिति की तरफ से अभिषेक सिंह, मोहित सिंह, जय प्रकाश पाठक, हैप्पी सिंह, छोटे सिंह, दीपक सिंह, मुख्य रूप से शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *