औरंगाबाद:(देव) बहुआरा टोले भुइया बिगहा में स्कूल बस ने बाइक सवार को रौंदा,मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर शव रखकर किया प्रदर्शन, उचित मुआवजा की मांग

0
20231229_120423

औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र बहुआरा टोले भुइया बिगहा में आज एक अनियंत्रित स्कूल बस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रौंदा दिया ,जिससे मोटर साइकिल सवार को मौत हो गई है ।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि काम बिगहा आनंदपुरा पथ में स्थापित विवेकानंद विजन(विवेकानंद वीआईपी )स्कूल का एक बस बहुआरा गांव से बच्चो को लेकर तेज रफ्तार में स्कूल जा रहा था ।

उसी समय बहुआरा टोले भुइया बिगहा में एक मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर प्लस)सवार एक व्यक्ति राजेंद्र रिकियासन उम्र 35 वर्ष ,पिता स्वर्गीय युगेश्वर भुइयां को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार राजेंद्र रिकियासन गंभीर रूप से घायल हो गया ।बस के चालक ने गाड़ी रोककर घायल को इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।

घटना के बाद परिजनों ने शव को सदर अस्पताल से शव वाहन में लाकर विवेकानंद विजन(विवेकानंद वीआईपी )स्कूल के मुख्य द्वार को जाम कर दिया और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।घंटो चले हंगामा के बाद ग्रामीणों का एक समूह विद्यालय प्रबंधन से मिला और मृतक को उचित मुआवजा की मांग की जिसके बाद घंटो चले मंथन के बाद विद्यालय प्रबंधन ने मृतक के परिवार को 40हजार रुपया का सहयोग दिया । ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित को उचित मुआवजा मिले ।सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना की।पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों तथा प्रबंधन से बातचीत की ।

उसके बाद पुलिस ने शव को ग्रामीणों को।समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं घटना के बाद परिवार के सदस्यो का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक के चार बच्चे है जिसमे बड़ी बेटी की शादी की जिम्मेवारी के साथ तीन अन्य छोटे छोटे बच्चो को पालने का जिम्मेवारी था ।घटना के बाद टक्कर मारने वाली वाहन को छिपा दिया गया तथा चालक मृतक को अस्पताल पहुंचाकर भागने में सफल हो गया है ।इधर देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी मिली है।,परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है ।परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद उचित कारवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed