औरंगाबाद :विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षात्मक बैठक
मगध एक्सप्रेस :-विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षात्मक बैठक राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार की निदेशक श्रीमती लता गणपति के द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया। इस समीक्षात्मक बैठक में सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. महोदय के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के वहान परिचालन पर चर्चा की गई |
कार्यक्रम में भारत सरकार के सभी योजनाओं के विषय में चर्चा किया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, किसान कार्ड, हेल्थ कैंप, स्वंम सहायता समूह, विस्वकर्मा योजना, नाबार्ड से सम्बंधित आदि योजनाओं की समीक्षा की गई |
विशेष का आयुष्मान कार्ड ज्यादा से ज्यादा संख्या में बनाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा अन्य योजनाओं के लाभ कैंप स्थल पर दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की वाहन 76 पंचायतों में भ्रमण किया है | महोदय के द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया | कम से कम 200 की उपस्थिति अनिवार्य की गयी | सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी विडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक से प्रतिभाग किये, जिन्हें जिला पदाधिकारी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया |
नोट :- मगध एक्सप्रेस वेब पोर्टल पर खबर और विज्ञापन चलवाने के लिए व्हाट्सएप्प करें :-9931075733