गया :कड़ाके की ठंढ में ठिठुर रहे लोगो का जिलाधिकारी बने सहारा ,अर्धरात्रि में आवास से निकल दर्जनों गरीबो को ओढ़ाया कम्बल
धीरज गुप्ता गया
मगध एक्सप्रेस :- गया जिले में मध्य रात्रि करीब 12 बजे ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने अपने आवास से निकल कर गवालबीघा, गांधी मैदान, ख़ालिस्पार्क इत्यादि स्थानों पर जाकर सड़क के किनारे रिक्सा चालक, ठेला चालक एव अन्य असहाय व्यक्ति को सड़क के किनारे इस कड़ाके के ठंड में ठिठुरे सोये हुए देख कर उन सभी को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया एव उन सभी को रैन बसेरा एव आश्रय स्थल में जाकर आराम करने का अपील किया है। असहाय लोगो ने जिला पदाधिकारी को काफी सराहा है।
पिछले 3 दिनों से ठंड का दस्तक तेजी से आया है। तापमान में भी काफी गिरावट आ रही है। ज़िला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडलों के पदाधिकारियों, नगर निकाय के पदाधिकारियों एव सभी अंचल अधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था का निर्देश दिया है। कई स्थानों पर लगातार अलाव की व्यवस्था गई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में देर रात्रि घूमे और जरूरतमंद के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल भी वितरण करे।
नोट :- मगध एक्सप्रेस वेब पोर्टल पर खबर और विज्ञापन चलवाने के लिए व्हाट्सएप्प करें :-9931075733