औरंगाबाद :समाज के विकास में योगदान दें पेंशनर
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर स्थानीय सोखा बाबा मंदिर के प्रांगण में पेंशनर दिवस के मौके पर पेंशनर समाज के द्वारा पेंशनर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया एवं संचालन हाजी मुश्ताक अहमद ने किया। बैठक में जिला पेंशनर समाज का प्रतिनिधित्व छेदी बैठा ने किया।अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने विश्व पेंशन दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की सेवा काल के बाद मिलने वाला पेंशन बहुत बड़ी उपलब्धि एवं पुत्र के समान है।
उन्होंने कहा कि सभी पेंशनरों को समाज के विकास में योगदान करना चाहिए।इस मौके पर सेवानिवृत्त 20 वर्ष पर मिलने वाले लाभांश को हर 5 वर्षों पर 5% दिए जाने की संचिका की प्रक्रिया चल रही है। पेंशनर दिवस के मौके पर तीन पेंशनर हरिद्वार सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह एवं रामधनी साहू को अंग वस्त्र व माला देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मौके पर सुखदेव प्रसाद सिंह, नागेश्वर दुबे,अवधेश प्रसाद सिंह,राम जन्म सिंह,विष्णु प्रसाद,अर्जुन भगत समेत बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे।