औरंगाबाद :संकुल संरक्षकों, समन्वयको एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण संपन्न
Magadh Express:-औरंगाबाद प्रखंड के +2 उच्च मध्य विद्यालय बड़वा बसंतपुर में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत संकुल संरक्षकों, समन्वयको एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण संपन्न हुआ। इस संकुल संरक्षकों, समन्वयको एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण संपन में 3 संकुल – बभंडी संकुल, बड़वा बसंतपुर संकुल, हाई स्कूल जम्होर संकुल और ऊ. मध्य विद्यालय पडरावा संकुल के लगभग 40 विद्यालयो के प्रधानाध्यापक ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर – शुभम वाघ, गांधी फैलो – भावना शर्मा, मास्टर ट्रेनर – पंकज कुमार के सहयोग से उन्मुखीकरण कार्य संपन्न हो गया। प्रतिभागियों को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए प्रोग्राम लीडर – शुभम वाघ ने प्रतिभागियों को चेतना सत्र, विद्यालय समय – प्रबंधन, बाल संसद, पुस्तकालय आदि अवधारणाओं पर जोर दिया। गांधी फैलो भावना शर्मा ने विद्यालय और समुदाय को जोड़ने पर जोर दिया। चेतना सत्र को कैसे रोचक बना सकते है, बाल सांसद को गठीत करने के फायदे और बुनियादी भाषा और संख्याज्ञान जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में 40 विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे, आगे आने वाले समय में हम किस तरह से शिक्षा क्षेत्र में अच्छे तरीके से बदलाव लाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा संपन्न हुई।