औरंगाबाद :रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के जिला टाँपर नीरज कुमार को पटना मे किया गया सम्मानित
मगध एक्सप्रेस :- एड्स नामक बीमारी की रोकथाम के लिए रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के नाम से भारत सरकार एक प्रतियोगिता कराती है, जिसके माध्यम से किशोर बच्चों को इस जानलेवा बीमारी के विरुद्ध जागरूक किया जाता है। सरकार का मूल उद्देश्य, इसके माध्यम से एड्स के प्रसार को रोकने और इससे बचने के उपाय को जन-जन तक पहुॅंचाना है। यह प्रतियोगिता विद्यालय से शुरू होकर राष्ट्रीय स्तर तक कराई जाती है।बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिला में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 25 नवंबर 2023 को प्रतियोगिता कराई गई थी ।
इस प्रतियोगिता में अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद से क्विज में जिला अव्वल आयी टीम के दो बच्चे प्रथम स्थान पर गाँव भरवार निवासी वार्ड सदस्य संघ औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष अभय पासवान के पुत्र नीरज कुमार (नवम) और दुसरे पर वैभव कुमार (नवम) जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित होकर शुक्रवार को पटना पहुॅंचे। जहाॅं पी एंड एम माँल “होटल क्लार्क इन” में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना द्वारा “रेड रिबन क्विज 2023” की जिला स्तरीय टाँपर को सम्मानित करने के साथ – साथ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें सम्मिलित होने पर अभिभावक अभय पासवान के साथ प्रतिभागि को सहभागिता सह उत्तमता प्रमाण पत्र तो मिला ही, साथ ही एक बैग और प्रतियोगिता बुक, डायरी,पेन पुरस्कार स्वरूप इन्हें प्रदान की गई है। इसकी सूचना विद्यालय में मिलते ही सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऍं खुशी से झूम उठे।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि अपने विद्यालय से जिला टाँपर का उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि का सारा श्रेय मार्गदर्शक एवं प्रिंसिपल श्री विरेन्द्र राम को जाता है। इस उपलब्धि पर स्कुल के वरीय शिक्षक प्रमोद सिंह ,रविन्द्र कुमार,पंकज सर,आनंद सर, वंदना कुमारी,अखिलेश सर, तथा स्कुल के सभी शिक्षक सहित जिला अस्पताल के जिला एडस नियंत्रण पदाधिकारी डाक्टर रवि रंजन आदि ने बच्चों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाऍं दी।