औरंगाबाद :टंडवा मुख्य बाजार सड़क की हालत जर्जर, सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल,विकास के दावे खोखले

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा बाजार का मुख्य सड़क की बनी दयनीय हालत सरकारी दावे को उल्टे साबित कर रही है। बिहार और झारखंड प्रदेश को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क रख-रखाव व मरम्मत के अभाव में दम तोड़ चुकी है। यह सड़क आज पूरी तरह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुका है। इस जर्जर सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जर्जर सड़क के चलते वाहन चालक व राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। गांव और शहर के विकास के लिए सड़क की अहम भूमिका होती है। एक तरफ सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है, तो वही सारे दावे जमीनी हकिकत पर फेल नजर आती है। इससे क्षेत्रवासियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। सबसे बड़ी समस्या तो इस मार्ग पर स्थित विधालय के छात्र – छात्राओं को होती है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों छात्र छात्रा शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मनोज कुमार,अमीत कुमार,आलोक कुमार,मुमताज अली, मुन्ना सिंह, मिथलेश सिंह आदि लोगों का कहना है कि सड़क बने लगभग दो दशक पहले एक किलोमीटर लंबा बनाया गया था। बनने के बाद से सिर्फ एक बार पांच वर्ष पूर्व मरम्मत के नाम पर मिट्टी व पत्थर डालकर खानापूर्ति किया गया था। सड़क मरम्मत को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर प्रतिनिधियों से कहा गया परंतु किसी ने हम लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। इससे यह समस्या दिन प्रतिदिन काफी जटिल होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed