औरंगाबाद :जिले के बरीय नागरिक और बुद्धिजीवी जगह के अभाव में नाले पर बैठने को मजबूर ,जिला प्रशासन से स्थाई जगह की मांग की
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल के समीप सिद्ध पीठ पर वरिष्ठ नागरिकों ने एक बैठक का आयोजन किया । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समंवय किया एवं प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग किया कि बरीय नागरिक और बुद्धिजीवी जगह के अभाव में प्रतिदिन नाले पर बैठते हैं। प्रशासन संज्ञान लेकर उन वरिष्ठ नागरिकों को एक स्थाई जगह देकर उन्हें मान सम्मान देने की कृपा करें।सिद्ध पीठ पर उपस्थित वरीय नागरिक डा सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में लोगों ने अपनी मांग को दुहराई।
मौके पर प्रो शिवपूजन सिंह ,प्रो रामविलास सिंह ,प्रो कृषि वैज्ञानिक डॉ राजेश्वर उपाध्याय, डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा,पूर्व डीएसपी उदय प्रताप सिंह, पूर्व दारोगा सिंहेश सिंह,राम सुरेश सिंह, कवि लवकुश प्रसाद सिंह शिव शिष्य पुरुषोत्तम पाठक,अलखदेव सिंह ,अर्जुन सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जो नागरिक 60 वर्ष की आयु सीमा पार कर जाते हैं। वे अवकाश प्राप्त की श्रेणी में आ जाते हैं और वे वरीय नागरिक के रूप में जाने जाते हैं। वे सरकारी अथवा गैर सरकारी उन्हें अपने समय को समुचित उपयोग करने के लिए एक स्थाई जगह की अत्यंत आवश्यकता है। इसी के निमित्त वरीय नागरिकों ने अपनी मांग को जिला प्रशासन से पुरजोर तरीके से रखी है।