गया :एसएसपी गया ने डोभी चेक पोस्ट का किया निरिक्षण ,शराब लाने वाले वाहनों की कैसे होगी जांच प्रैक्टिकल कर दी गई जानकारी

0
405280410_321411414168922_8016556691654401112_n

मगध एक्सप्रेस :-गया जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती , नगर पुलिस अधीक्षक गया, अपर पुलिस अधीक्षक शेरघाटी, मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग से संबंधित पदाधिकारी के द्वारा डोभी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कितने टैक्स की वसूली, पुलिस निरीक्षक , पुलिसकर्मी तथा विभाग से संबंधित अधिकारीगण यहां काम कर रहे हैं इन सब का जायजा लिया गया। किस प्रकार से शराब आदि लाने वाले वाहनों का चेकिंग किया जाता है इसका प्रैक्टिकल करके चेक पोस्ट पर चेकिंग करने वाले कर्मियों के द्वारा दिखाया गया।

चेक पोस्ट पर या उसके नजदीक पूर्व में हुई दुर्घटना एवं उससे संबंधित लंबित काण्डों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।प्रतिदिन कितने वाहनों का जांच किया जाता है एवं कितने टैक्स की वसूली कि जाती है इसका रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार करने एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर भागने वाला वाहनों का बिना टैक्स दिये वाहनों का पता लगाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed