औरंगाबाद :बिजली क़ी अवैध चोरी क़ो लेकर सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संदीप कुमार
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी के संबंध में कनीय विद्युत अभियंता विधुत् प्रशाखा मनोज कुमार के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें बताया गया है कि महुअरी गांव में बिजली का अवैध ढंग से उपयोग किया जा रहा था जिसे विद्युत छापेमारी दल के द्वारा पकड़ा गया है, जिसमें महुअरी गांव निवासी सुभान अंसारी, हसनैन अंसारी,सुनील सिंह,पाण्डेय राम,पिंटू राम,जयराम सिंह,रामपुकार सिंह को पकड़ा गया है।
वही कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से बिजली चोरी करके बिजली का उपयोग करने को लेकर रामपुकार सिंह पर 19906 रूपये तथा जयराम सिंह के ऊपर 11102 रूपये तथा पिंटू राम पर 11102 रूपये तथा पाण्डेय राम पर 11102 रूपये तथा सुनील सिंह पर 11102 रूपये तथा हसनैन अंसारी पर 16769 रूपये तथा सुभान अंसारी पर 4034 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कनीय विधुत् अभियंता मनोज कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में कार्यवाई की जा रही है।