औरंगाबाद :पुलिस की बडी कार्रवाई, ओबरा के सोनवर्षा से भारी मात्रा में की गई अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतूस की बरामदगी,एक गिरफ्तार

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में आज मानवीय एवं अन्य तकनीकी श्रोतो से आसूचना प्राप्त हुआ कि औरंगाबाद जिला अन्तर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के ग्रम सोनवर्षा में मुन्ना सिंह के द्वारा अपने घर पर भारी मात्रा में शस्त्र एवं जिन्दा कारतूस रख कर खरीद बिक्री किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा सूचना के सत्यापन उपरान्त तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर सोनवर्षा गाँव स्थित मुन्ना सिंह के घर का घेराबन्दी एवं सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुये भारी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं जिन्दा कारतूस तथा अन्य सामान बरामद करते हुये मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके उपरान्त ओबरा थाना काण्ड संख्या 468/23, दिनांक 23.11.2023, धारा 25(1-a)/25 (1-aa)/25 (1-b)(a)/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुये उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांक 24.11.2023 को माननीय न्यायालय के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अवैध शस्त्र कारोबार में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संदर्भ में गहराई से पता किया जा रहा है।

बरामद सामानो में :-बडा रायफल 02 पीस,. देशी पिस्टल – 02 पीस (मैगजीन सहित),देशी कट्टा – 01 पीस,. कारतूस 22 पीस (12 के० एफ०),. कारतूस – 02 पीस (7.6 के० एफ०),रेती (बडा)- 02 पीस,रेती (छोटा) – 01 पीस,पत्ती ब्लेड – 01 पीस,रिंच – 06 पीस,छैनी 01 पीस,टेस्टर 01 पीस,सलाई रिंच – 01 पीस,छोटा मोबाइल- 01 पीस है। जबकि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम ;-. मुन्ना सिंह उम्र 55 वर्ष पे० शिव कुमार सिंह, सा० सोनवर्षा, थाना ओबरा, जिला औरंगाबाद है। वहीँ छापामारी दल में शामिल लोगो में :-श्री मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) औरंगाबाद।पु०अ०नि० रामइकबाल यादव (प्रभारी, जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद),पु०अ०नि० रामनाथ राय, ओबरा थाना।परि० पु०अ०नि० रणधीर कुमार, ओबरा थाना।जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद के सभी सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *