औरंगाबाद: देव कार्तिक छठ मेला 23 को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, जाने कहां कहां क्या दिया निर्देश
Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा देव मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा जगन्नाथ हाई स्कूल के आवासन स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इस आवासन स्थल में कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पर्याप्त मात्रा में अस्थाई शौचालय का निर्माण करने एवं स्नानागार का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा इस मैदान में अनावश्यक पड़े हुए बालू एवं गिट्टी को हटाकर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जगन्नाथ हाई स्कूल के पीछे वाले मैदान में भी आवासन स्थल बनाने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा संत विजय दास धर्मशाला के आवासन स्थल की साफ सफाई एवं फर्श की मरम्मती तथा रंग रोगन कराने का निर्देश दिया गया।डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, गार्गी कुमारी को सभी आवासन स्थलों पर शिक्षको की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
मध्य विद्यालय चांद पुर के मैदान में आवासन स्थल पर नाट्य कला मंच पर मिनी कंट्रोल रूम एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया गया।
मस्जिद के पीछे वाले मैदान में इलेक्ट्रिक वायर की बैरीकेडिंग कर आवासन हेतु व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त टैंकर एवं शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ग्रेडर से कटाव कर समतलीकरण करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा हरिकीर्तन बिगहा स्थित आवासन स्थल पर ग्रेडर से समतलीकरण, पार्किंग की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, टैंकर एवं प्याऊ आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि इस आवासन स्थल पर बोरिंग की सुविधा उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा देव थाना के पास आवासन स्थल पर गड्ढा को भरने, सिंचाई कॉलोनी में टैंकर की व्यवस्था, पहुंच पथ को ठीक करने, गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था, बोरिंग की व्यवस्था आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड घाट का स्थल निरीक्षण किया गया एवं इस दौरान घाट पर जगह जगह पर पैवर ब्लॉक की मरम्मती एवं घाट के रंग रोगन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही घाट पर हाई मास्ट लाइट शीघ्र लगाने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, एसडीएम विजयंत कुमार, एसडीपीओ, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, डीटीओ शैलेश कुमार दास, वरीय उपसमाहर्ता डा फतेह फैयाज, वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, डीपीओ अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता पीएचडी ,बीडीओ कुंदन कुमार, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष देव राजगृह प्रसाद, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, न्यास समिति के सचिव विश्वजीत कुमार राय, सदस्य योगेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।