औरंगाबाद:दीपावली व छठ पूजा को लेकर मदनपुर थाना मे आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में दीपावली व कार्तिक छठ पूजा को लेकर गुरुवार को मदनपुर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने की।बैठक मे सर्किल इंस्पेक्टर शैलेन्द्र एवं थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने संयुक्त रूप से भाग लिया।इस दौरान पदाधिकारियों ने बैठक मे निर्देश देते हुए बताया कि, दीपावली प्रकाश यानि दीपों का त्योहार है।यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक माना जाता है।इसलिए इसे शांतिपूर्ण माहौल मे आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मनाएं।

उन्होंने बताया कि, जहाँ भी मूर्ति पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है उसके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है।इस दौरान पदाधिकारियों ने छठ पूजा को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि, छठ पूजा के दौरान छठ घाटों की साफ सफाई,व्रतियों के लिए सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष रूप से निगरानी किया जायेगा।

साथ ही वैसे जगहों पर जहाँ पर पानी व गहराई ज्यादा है उसे चिन्हित कर विशेष व्यवस्था किया जायेगा।वैसे जगहों पर रस्सी व बाँस के सहारे घेराबंदी किया जायेगा ताकि, लोग गहरे पानी मे जाने से बच सकें।साथ ही गोता खोरों भी वहां पर तैनाती की जायेगी।

विधि व्यवस्था क़ायम रखने को लेकर धनतेरस,दीपावली व छठ पूजा के दिन जगह जगह पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।पूजा के दौरान पुलिस के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जायेगी।किसी भी जुलुश मे डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।डीजे पकड़े जाने पर डीजे मालिक व पूजा समितियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी।इस दौरान सरपंच देवेंद्र मिश्रा,मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव,लड्डू शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि विनय प्रसाद गुप्ता,पूर्व मुखिया बाबू उर्फ़ सरफराज आलम,राकेश सिंह,राकेश सिन्हा,अभिमन्यु कुमार,सुबोध सिंह,बसंत सिंह,धनंजय सिंह,राहुल कर्न, सूरजपत ठाकुर,ललन सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *