औरंगाबाद :आस्था का महापर्व छठ को लेकर बैठक आयोजित

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के शनिचर बाजार दुर्गा चौक पर आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अखिलेश सिंह एवं संचालन रामानुज पांडेय ने किया। बैठक में छठ पूजा के तमाम तैयारियां को लेकर नगरअध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने बताया कि छठ पूजा को लेकर पुनपुन नदी को साफ सफाई कर छठ व्रतियों को स्नान करने के लिए झरने का पानी पुनपुन नदी में उपलब्ध कराए जाएंगे और लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर पानी के टैंकर, साफ सफाई के लिए डस्टबिन एवं मेला में और असामाजिक तत्वों के लोगों कमेटी के सदस्यों के द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सेवा दल के पास जो सूर्य मंदिर के फंड का राशि चार लाख रुपए है। उसे पैसे से नवीनगर के सूर्य मंदिर का विकास किया जाएगा। छठ घाट को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि छठ पूजा में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के लिए पूजा समिति के द्वारा छठ घाट के समीप पंडाल निर्माण और पुरे शहर में लाइट का बेहतर व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देवी जागरण कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में प्रदीप सिंह, अमरीश प्रधान, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रो सुनील सिंह, उदय गुप्ता, विनोद दास ,अनिल, छोटू, चिंटू समेत दर्जनों की संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *