औरंगाबाद :पाढी गांव में चार दिवसीय नाटक का हुआ मंचन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बढकी पाढी में दूर्गापूजा के शुभ अवसर पर ग्रामीण कलाकारों के द्वारा चार दिवसीय नाटक का सफल मंचन किया गया। प्रथम दिन सामाजिक नाटक खून का कर्ज। वहीं दुसरे दिन विर रस नाटक माड़ो गढ़ की लड़ाई का मंचन किया गया।तिसरे दिन बेला का गौना । तो चौथे दिन भक्ति नाटक कृष्ण संवाद का ग्रामीण कलाकारों के द्वारा सफल मंचन किया गया। नाटक कार्यक्रम के दुसरे दिन उद्घाटन जिला पार्षद दुग्धेश्वर पासवान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम बिहारी सिंह,सत्येंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दिप जलाकर किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते जिला पार्षद ने कहा की अब इस तरह का कार्यक्रम यदाकदा ही देखने को मिलता है।इस अत्याधुनिक युग में नाटक जैसी पुरानी परंपरा को लोग भुलते जा रहे हैं। जिसे पाढी गांव के लोग आज भी जिवंत बनाए हुए हैं। उन्होंने नाट्य कला परीसर में फेवर ब्लॉक लगाने, नाट्य मंच को मरम्मत कर दुरुस्त करने सहित मध्य विद्यालय पांढी मे शौचालय पेय जल आदि कार्य कराने का आश्वासन दिया। वहीं कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम होता है। साथ ही उनकी प्रतीभा में निखार आता है।
नाटक आयोजन के लिए ग्रामीण कलाकारों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम को सत्येंद्र सिंह ने भी संबोधित करते पिछले कई वर्षों से ग्रामीण कलाकारों के द्वारा नाटक का सफल मंचन के लिए धन्यवाद देते इसे अद्वितीय बताया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की हर सभी ने सराहना किया। ग्रामीण कलाकारों ने सामाजिक सरोकार से जूड़े समस्यामूलक घटनाक्रम बेरोजगारी,गरीबी सहित ऐतिहासिक मुद्दों को नाट्य रूप में मंचन किया। सभी कलाकारों ने खूब तालियां बटोरते आमजनों एवं सुधि दर्शकों का दिल जीत लिया। नाटक के सफल मंचन में कलाकारों की अप्रतिम कला प्रदर्शन एवं मंच का साज-सज्जा लाइट व्यवस्था देखते ही बन रही थी। श्री राम पांडेय के निर्देशन में सभी कलाकार अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम को साधारण मेकअप परिधान के बावजूद मंच को जीवंत करते नजर आए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता धंजय पांडेय,पूर्व उप सरपंच गजेंद्र कुमार सिंह,रबींद्र सिंह, आचार्य विनोद पांडेय सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।