औरंगाबाद :भूत प्रेत को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 15 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के परसा गांव में भूत प्रेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से लोग घायल हो गए।इस सम्बंध में पुलिस ने दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया।पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों द्वारा आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया।प्रथम पक्ष से परसा गांव निवासी सुनीत पासवान ने आवेदन देकर बताया कि दोनों पक्षों में भूत प्रेत को लेकर विवाद चल रहा है।इसी विवाद में परसा गांव के ही रहने वाले लाल मोती पासवान समेत आठ लोगो ने उसके साथ मारपीट की है।
वहीं दूसरे पक्ष से परसा गांव निवासी मोती लाल पासवान ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि गांव के ही सुनित पासवान तथा अन्य पांच लोगो ने भूत प्रेत के विवाद में उसके साथ मारपीट किया।पुलिस द्वारा दोनों पक्षो के घायलों का उपचार तथा मेडिकल परीक्षण कराया गया। मामले मे नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि भुत प्रेत के विवाद मे दो पक्ष के बिच मारपीट की घटना घटी है। इस सम्बंध में प्रथम पक्ष से सुनित पासवान की तहरीर पर परसा गांव निवासी लालमोती पासवान सहित आठ लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दूसरे पक्ष से लालमोती पासवान की तहरीर पर परसा गांव निवासी सुनित पासवान सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।