औरंगाबाद :दशहरा के मौके पर प्रतिमा सिंह झांकी स्पेशल द्वारा शानदार प्रस्तुति

0
005760f5-4f8c-4262-acbf-2894ea5fb03e

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित जम्होर के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रेलवे कंपाउंड के प्रांगण में नवरात्रि पूजा के निमित्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रतिमा सिंह झांकी स्पेशल वृंदावन एवं बनारस के कलाकारों द्वारा दिखाई गई। विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर विजय सिंह, ए एन रोड रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा, जम्होर थाना के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, समाजसेवी अंशु सिंह ,जीआरपी सोननगर के पुलिस अधिकारी, पी डब्ल्यू आई के सीनियर सेक्शन इंजीनियर तरुण कुमार, समाजसेवी राणा सुनील सिंह,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय ने किया। प्रतिमा सिंह झांकी स्पेशल के कलाकारों ने अद्भुत झांकी एवं भाव नृत्य पेश की। मुख्य अतिथि ने कहा कि झांकी के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति की परंपरा कितनी गौरवशाली रही है।हमारे पूर्वज कितने महान एवं मर्यादित रहे हैं जिनके गुणों को हम आज झांकी के माध्यम से देखते हैं एवं उसे अपने जीवन में उतारते हैं। कार्यक्रम के मौके पर जम्होर के मूर्तिकार सुमित कुमार को कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह एवं सचिव राजेश कुमार सोनू द्वारा अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed