औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक,दिए कई निर्देश
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री थे। प्रखंड के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो ने जिलाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न बिन्दुओ की समीक्षा बैठक की गयी।
इस दौरान उन्होंने अन्य सभी सम्बंधित विभागों की समीक्षा की एवं सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति के बैठक और सुरक्षा को लेकर सारी व्यवस्थाओं को अधिकारियों द्वारा जानकारी प्राप्त किया और महिला सुरक्षा को लेकर सभी अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया।
नवीनगर के पंचायत एवं नगर पंचायत की विधि व्यवस्था पर चर्चा किया। साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरकार से संचालित होने वाली सभी योजनाओं पर चर्चा एवं क्रियान्वन पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि जिस पंचायत में सरकार के द्वारा समय सीमा निर्धारण कार्यों पर काम नहीं किया गया है। उसे अभिलंब पूरा किया जाना चाहिए। सरकार द्वारा संचालित कार्यों को पंचायत एवं नगर पंचायत के सभी गांव में सरकार के सभी योजना शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली ,पानी आदि मूलभूत सुविधाओं को लोगों को बीच आसानी से पहुचाये जाये।
जिलाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारी को समय पर कार्य पूरा नहीं किए जाने पर पूछताछ किया और उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह, अंचल अधिकारी आलोक कुमार ,प्रखंड प्रमुख चित्र कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य लव कुमार सिंह, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्याम नंदन प्रसाद, नगर पंचायत प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद तथा प्रखंड के सभी अधिकारी एवं प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे।