औरंगाबाद :पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, माहौल बिगाड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रो थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। साथ ही लोगों से कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी देते सर्किल इंस्पेकर विरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से फ्लैग मार्च निकाला गया है।
उन्होंने बताया कि कुछेक अराजक तत्व शहर-गांव का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि अगर वह अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारा सांझ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को सुरक्षा के मद्देनजर सहित शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।
इस दौरान फ्लैग मार्च में नवीनगर इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद यादव, टंडवा थानाध्यक्ष एवं सह थाना निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी , माली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार,नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय,नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह,एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,बडेंम ओपी थानाध्यक्ष सिमरन राज, एसआई पिंकी कुमारी, एसआई संजय यादव, एसआई अनित कुमार ,एसआई श्वेता कुमारी, पुनीत प्रकाश, लक्ष्मण चौबे, एसएसबी काला पहाड़ टीम शामिल थी।