औरंगाबाद :बिजली चोरी को लेकर नौ पर प्राथमिकी दर्ज,लगाया गया जुर्माना
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में इनदिनों बिजली चोरी की बढ़ते मामले को देखते हुए विभागीय कार्रवाई तेज हो चुकी है। बिजली चोरी के विरुद्ध स्थानीय कनीय अभियंता राजा कुमार ने टीम गठन कर लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बिजली विभाग के एसडीओ गौतम कुमार और जेई राजा कुमार, बिजली कर्मचारी विनोद कुमार यादव ,सोनू कुमार ,नकुल कुमार सिंह के द्वारा बिजली चोरी को लेकर टीम ने नवीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर तथा रामपुर गांव में छापेमारी की। जिसमे नवीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी पंकज सिंह पर 55759 रुपये का जुर्माना ,मिर्जापुर गांव निवासी राजीव रंजन राठौर पर 16121 रुपये, मिर्जापुर गांव निवासी विजय सिंह पर 16393 रुपये, मिर्जापुर गांव निवासी शशिकांत सिंह 27549 रुपये तथा
रामपुर गांव निवासी सुनील सिंह पर 16393 रुपए तथा रामपुर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह 27549 रुपये तथा रामपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह पर 16121 रुपये तथा रामपुर गांव निवासी बालेश्वर तिवारी पर 160121 रुपये तथा रामपुर गांव निवासी श्री राम विलास सिंह पर 22363 रुपये जुर्माना लगाया गया हैं। उक्त सभी को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। इन उपभोक्ताओं ने बिजली चोरी कर विभागीय क्षति पहुंचाई है। इस संबंध में कनिय विधुत अभियंता राजा कुमार ने सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध जुर्माना लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है।मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।