औरंगाबाद:दुर्गा पूजा को लेकर मदनपुर थाना मे आयोजित की गयी शांति समिति की बैठक

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:-आगामी दुर्गा पूजा को लेकर औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना परिसर मे बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने की।बैठक मे पूजा समिति के सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि, दुर्गा पूजा हिन्दुओं का एक पवित्र त्योहार है।नवरात्रा मे लोग माता दुर्गा के नौ रुपों की पूजा धूमधाम से करते हैँ।इसके लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।उन्होंने लोगों से पूजा व मेला मे आने वाली परेशानियों से अवगत होते हुए उसे दूर करने का आश्वासन दिया।

बैठक मे निर्णय लिया गया है कि, जुलुश या मूर्ति विसर्जन निर्धारित मार्ग व तय तिथि के अनुसार ही होगा।अन्यथा पूजा समिति के सदस्यों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।किसी भी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस लेना होगा।मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, पूजा व मेला मे विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर हर चिन्हित जगहों पर दन्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी की जायेगी।जो लोग इस दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।पूजा के दौरान समितियों के द्वारा वॉलिंटियरस को तैनात करना होगा ताकि, विधि व्यवस्था क़ायम रहे।साथ ही जुलुश के दौरान डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।उन्होंने कहा कि, किसी तरह के गड़बड़ी होने पर पूजा समिति के सदस्य लोग जिम्मेदार होंगे।कोई भी ऐसा गीत या गाना नहीं बजायेंगे जिससे किसी दूसरे धर्म के लोगों की भावना आहत होती है।इस दौरान शराब का सेवन करने या कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,मुखिया शिवपूजन राम,पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद,सरफराज आलम उर्फ़ बाबू,डॉ.संत प्रसाद,ज्ञानदत पाण्डेय,रविन्द्र यादव,मोदस्सीर अहमद,अनिल ठकराल,अरबिंद सिंह,लड्डू शर्मा,राहुल कर्न आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *