औरंगाबाद के मुकेश शर्मा नई दिल्ली में भू वृन्द नेशनल मीट अप में हुए सम्मानित

0

Magadh Express:-देश के सबसे अग्रणी सामाजिक संस्थाओ में एक भू वृंद का नई दिल्ली में नेशनल मीटअप कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वर्तमान में गुरुग्राम में रह रहे औरंगाबाद जिले के निवासी मुकेश शर्मा जी को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया। विदित हो कि मुकेश शर्मा जी की सामाजिक सहभागिता हमेशा से सराहनीय रही है। उन्हें सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व राजनीतिज्ञ महावीर त्यागी के नाम पर “महावीर त्यागी स्मृति भू वृंद समाज सेवा सम्मान”से सम्मानित किया गया। दिल्ली के बाबा संत नागपाल सभागार में उन्हे सम्मानित किया गया!

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि महावीर त्यागी ने वर्ष 1962 के युद्ध के बाद अक्साई चिन क्षेत्र चीन के कब्जे में चले जाने के मुद्दे पर संसद में प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के सामने अपना तर्क बेबाकी से रखा। पंडित नेहरू ने कहा था कि ‘इस क्षेत्र में घास का एक तिनका नहीं उग सकता है…’। इस पर महावीर त्यागी ने अपने केश विहीन सिर से टोपी उतारी और कहा कि ‘यहां पर भी कुछ नहीं उगता, क्या इसे काट देना चाहिए या किसी और को दे देना चाहिए?’


महावीर त्यागी वर्ष 1962 से 64 तक संसद की लोक लेखा समिति के चेयरमैन रहे। जनवरी 1966 में ताशकंद समझौते में कुछ स्थानों को पाकिस्तान को लौटाने के प्रश्न पर उन्होंने मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया। महात्मा गांधी का सानिध्य पाने वाले श्री त्यागी सरदार पटेल, पंडित नेहरू, रफी अहमद किदवई और मदनमोहन मालवीय के भी बेहद करीबी रहे। उन्होंने भाषाई आधार पर राज्यों के गठन का विरोध किया था।


राष्ट्रहित व समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहने वाली सामाजिक संस्था भू वृन्द के द्वारा नेशनल मीट अप 2023 कार्यक्रम का नई दिल्ली में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में शिरकत करने वालों में ओएनजीसी के चीफ विजिलेंस अधिकारी एवं दानापुर के पूर्व डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, कोवैक्सीन दवा के मुख्य रिसर्चर एवं एम्स के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजय कुमार राय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव शुभा ठाकुर, आईटीबीपी के डीआईजी श्री एके राय जी, एसएसबी के डीआईजी श्री सुधांशु राय जी, कंटेनर कॉर्पोरेशन के सीनियर जीएम श्री राजीव भारद्वाज, आईआरएस राजीव सिंह जी,मोडेलामा एक्सपोर्ट के निदेशक श्री अरविंद राय जी, बिहार के सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट कुमार राजेश रंजन, गुरुग्राम के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राम प्रकाश राय जी समेत कई आईएएस,आईपीएस,डॉक्टर सीए,उद्योगपति शामिल हुए!

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से बृजेश बैरागी,अविनाश कुमार पांडे “लव बाबा”, सुप्रसिद्ध गायिका डिम्पल भूमि, गायक छोटू राजा, प्रसिद्ध गायिका कविता देवी टुन्नी, वत्स बंधु,अलका एवं अम्बे शरण, राय वैष्णवी,संजीत राय ने अपनी मधुरमय प्रस्तुति से समां बांध दिया। कार्यक्रम में गायकों के अतिरिक्त समाज सेवा,  रोजगार सृजन, प्रतिभा प्रोत्साहन, रक्त वीर के रूप में सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का मूल मंत्र था समाज के हर वर्ग के लोगों को एक ऐसे पटल पर इकठ्ठा करना जहाँ पद, वैभव और शक्ति की सीमाओं के पार जाकर हर सदस्य एक दूसरे से खुले दिल से मिल सकें और एक दूसरे के सुख और समस्याओं से रू-बरू होते हुए उनका निदान कर सकें | भू वृन्द परिवार की सबसे बड़ी शक्ति है आपसी सद्भाव और एकता | इसी एकता को और प्रगाढ़ करने के लिए रविवार को राजा राम मोहन राय मेमोरियल हाल नई दिल्ली में नेशनल मीट अप समारोह का आयोजन हुआ जिसमे सम्पूर्ण राष्ट्र से जानी पहचानी प्रख्यात हस्तियों ने शिरकत किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *