औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने कोरोना से मरने वाले लोगों के आश्रितों को दी सिलाई मशीन,केयर इंडिया द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और स्वरोजगार की पहल की

0
IMG-20220908-WA0056

Magadh Express : औरंगाबाद जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर कोविड 19 महामारी से मृतकों के आश्रितों को सिलाई मशीन प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा सिलाई मशीन तथा टेलरिंग किट प्रदान किया गया. इन आश्रितों में देव प्रखंड के सरकार गांव की शीला देवी तथा औरंगाबाद सदर प्रखंड के एबनपुर गांव की रिंकी देवी शामिल हैं.

इन महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ये मशीनें दी गयी है. स्वरोजगार कर ये महिलाएं स्वावलंबी हो सकेगी. स्वरोजगार की यह पहल केयर इंडिया संस्था द्वारा की गयी है. केयर इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डाॅ कुमार वीरेंद्र, डीपीएम डॉ कुमार मनोज तथा केयर इंडिया की डीटीएल उर्वशी प्रजापति एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी से मृत हुए लोगों के आश्रितों की आजीविका तथा शैक्षणिक विकास के दिशा में केयर इंडिया का यह सहयोग सराहनीय है. केयर इंडिया जिले भर में कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों से मिलकर उनकी आजीविका के लिए उनके घर पर टेलरिंग सेंटर सेटअप करने में सहयोग कर रहा है. कहा कि यह जरूरी है कि हम अपने आसपास और दूसरे लोगों की ऐसी स्थिति में मदद कर उन्हें स्वावलंबी बनायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed