औरंगाबाद :हस्ताक्षर एवं सदस्यता अभियान को लेकर जिला संघ की हुई समीक्षात्मक बैठक
Magadh Express :-बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के 18 अगस्त 2022 को राज्य स्तरीय बैठक में चरणबद्ध आंदोलनात्मक एवं संगठनात्मक कार्य करने हेतु कई निर्णय लिए गए थे। जिसमें समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन, राज्य कर्मी की भांति तमाम सुविधा लागू करवाने को लेकर सुबे के लाखों शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान साथ ही संघ की मजबूती हेतु पूरे बिहार में शिक्षकों को संघ से जुड़ने के लिए सदस्यता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित हुआ था। उस आलोक में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई औरंगाबाद की एक बैठक स्थानीय संघ भवन में सदस्यता एवं हस्ताक्षर अभियान की एक समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में शत प्रतिशत हस्ताक्षर अभियान एवं शिक्षकों को संघ से जुड़ने के लिए सदस्यता अभियान पर विचार विमर्श किया गया। तथा प्रखंड कार्यकारिणी को आदेश दिया गया कि आप 1 सप्ताह के अंदर हस्ताक्षर अभियान एवं सदस्यता अभियान चलाकर इसकी सूचना जिला सघ को दें ताकि जिला संघ ससमय राज्य को सूचना सुपुर्द कर सके।
बैठक की अध्यक्षता प्रधान सचिव विनय यादव ने किया। बैठक में प्रदेश सचिव धनंजय सिंह, जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष छठु सिंह, संतोष कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अशोक पांडे, जिला कार्यालय सचिव सुबोध सुमन, जिला सलाहकार मनोज कुमार,जिला उप कोषाध्यक्ष, शशि रजक,कमेंद्र कुमार कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव नीतीश कुमार सहित अन्य शामिल हुए।