बिहार :नवादा में पुलिस पर पथराव, एसआई और एएसआई समेत छह घायल, 12 ग्रामीण गिरफ्तार

0
news

मगध एक्सप्रेस ;- बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना के बौरी गांव में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया जिस घटना में एसआई और एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक काशीचक थाना के बौरी गांव के विजय मांझी को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन मंगलवार को विजय का शव एक पेड़ में फंदे से लटका मिला। बुधवार की रात्रि में पुलिस पोस्टमार्टम के बाद विजय मांझी के शव को परिवार को सुपुर्द करने गई थी, तभी उग्र ग्रामीणों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया।

इस घटना में शाहपुर ओपी में पदस्थापित एसआई रविकांत उपाध्याय और काशीचक थाना में पदस्थापित एएसआई दुर्गा प्रसाद के अलावा चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एसआई रविकांत उपाध्याय को पावापुरी विम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। दूसरी तरफ, पथराव के आरोप में 16लोगों की गिरफ्तारी से मुक्त करने और जेल में बंदी की मौत के जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एम्बुलेंस पर शव को रखकर सरकट्टी – काशीचक पथ को जाम कर दिया। मौके पर एसडीओ और एसडीपीओ कैंप कर रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। दोषी नही बच पाएंगे।उन्होंने बताया ग्रामीणों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।गिरफ्तारी नही की गई है।शव को संस्कार के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed