औरंगाबाद :नवीनगर में सड़क जाम ,आक्रोश ,हंगामा की सुचना पर पहुंचे सदर एसडीओ और एसडीपीओ ,जल्द गिरफ्तारी की आश्वासन पर उग्र भीड़ हुई शांत

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी महिला उर्मिला देवी की मौत मामले में लोगों में खासा आक्रोश रहा। बुधवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों और परिजनों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । लोग पुलिस पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए नागरिकों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। पुलिस को नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जम गये और मुख्य पथ को जाम कर दिया गया। लोग हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। वहीं मामले को लेकर मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,अंचल अधिकारी आलोक कुमार,नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह,पि एस आई अनीत कुमार,एस आई श्वेता सिंह नवीनगर थाना पुलिस मौके पर जमी रही। लेकिन लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे।

दोपहर बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचीं, जिसमें सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार और पुलिस उपाधीक्षक स्वीटी शोहरावत पहुँचे उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया। हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वरीय अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद शाम 03:30 बजे जाम हटा लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क सुबह लगभग छह बजे से शाम 3:30 बजे तक जाम रहा। आवागमन ठप होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पीड़ित परिजन द्वारा वरीय पदाधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौपा गया। जिसमें नवीनगर थानाध्यक्ष के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने , आरोपितो को शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग की गई।