औरंगाबाद :नवीनगर प्रखंड संसाधन केंद्र में दो दिवसीय सुर्य राघव महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड संसाधन केंद्र मे दो दिवसीय सुर्य राघव महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायन राय ने की। बैठक मे महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया। जानकारी देते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की बडेम में आयोजित दो दिवसीय सुर्य राघव महोत्सव मे दिनांक 28 और 29 मार्च को आयोजन में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

 कार्यक्रम मे मध्य विधालय तथा उच्च विधालय के छात्र छात्रा भाग लेंगे। कार्यक्रम मे सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। खेल संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 28 मार्च को पेंटिंग,रंगोली,निबंध, नृत्य,संगीत तथा 29 मार्च को खो खो और कबड्डी ,और नृत्य संगीत की प्रस्तुती विधालय के छात्र छात्राओ द्वारा किया जाएगा। उन्होने ने बताया कि विधालय के विद्यार्थियों में अन्तर्निहित सृजनात्मकता, उनके भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाना एवं विकसित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान बैठक में शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, इंदल कुमार सिंह,धीरेंद्र कुमार सिंह,रमेश कुमार,अंबिका ठाकुर, डॉक्टर अशोक कुमार सिंह,राकेश कुमार,राजनंदन यादव,औंकार नाथ सिंह, कन्हाई प्रसाद, हरे कृष्ण पाण्डेय,नरेंद्र प्रसाद सिन्हा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *