औरंगाबाद:मध्य विद्यालय कुटुंबा में विज्ञान एवं गणित मॉडल की प्रदर्शनी,अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को देखा और उनके प्रयास की सराहना की।

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मध्य विद्यालय कुटुंबा में सोमवार को विज्ञान एवं गणित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ,जिला परिषद सदस्य किरण सिंह , वरीय समाज सेवी सुबोध कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री गार्गी कुमारी, पूर्व सहायक निदेशक जन शिक्षा गालिब खान , पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह और नीलम देवी ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ यदुवंश यादव, प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू , वार्डेन निशा कुमारी और पूर्व प्रधानाध्यापिका खुर्शीदा बानो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला देकर सम्मानित किया गया । विभिन्न स्टॉल पर विज्ञान एवं गणित के मॉडल लगाए गए थे । आगत जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को देखा और उनके प्रयास की सराहना की।

जल जीवन हरियाली भरत कुमार गुप्ता एवं सलोनी कुमारी, एटीएम सलोनी कुमारी, मानव शरीर प्रणाली नीरज सिंह, पवन चक्की अमन कुमार एवं विक्रम राज, ड्रीप इरिगेशन सिस्टम, डे नाइट और मून ऑफ सेप अस्मिता , निभा और कोमल कुमारी, सोलर सिस्टम अहमद अली , सही मिलाओ बल्ब जलाओ और कूलर बिलकिस फातमा, डोर बेल तथा वर्ग एवं घन का गणित मॉडल देव कुमार, यूरिनल सिस्टम प्रीति कुमारी और सपना कुमारी, मानव पाचन तंत्र एवं मानव कंकाल तंत्र सलोनी कुमारी, सोलर एनर्जी सिस्टम, श्वसन तंत्र प्रणाली, ज्वालामुखी और द्रव चालित लिफ्ट दीपाली ब्यूटी , रिमझिम और रूपाली , जल चक्र रागिनी और ब्यूटी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रिया , ज्यामितीय आकृति जूही और माधुरी, पांच ज्ञानेंद्रियां श्वेता , खुशी, प्रियंका और खुशी, फिश हाउस दीपाली और श्वेता, सूर्य ग्रहण मॉडल प्रीति और चांदनी कुमारी के द्वारा बनाया गया था।

कार्यक्रम में विकास कुमार विश्वास, सत्येन्द्र सिंह, कमाल फातमा, संगीता कुमारी, लाली कुमारी, कल्पना शर्मा, इंदु कुमारी, जगदीश यादव, धीरेंद्र चन्द्रवंशी, सरस्वती देवी,रेखा देवी, ज्ञान्ति देवी,ममता देवी,मीतू देवी,पूनम देवी अमृता देवी,रेबी देवी,रबिन्द्र सिंह, गुलवासो देवी,पुष्पा देवी,मोहन दूबे, अशोक सिंह,संजय कुमार सिंह,अरुण मेहता सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *