औरंगाबाद:स्वास्थ्य केंद्र परिसर में काराकाट सांसद ने किया 1000 लिटर आर.ओ प्लांट का उद्घाटन

0

गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस:-औरंगाबाद जिले के गोह मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को सांसद महाबली सिंह ने अपने ऐच्छिक निधि से एक हजार लिटर क्षमता वाले आर.ओ प्लांट का उद्घाटन किया। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को शुद्ध पानी मिलेगा।सांसद ने अपने संबोधन में बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास कर रहा है।संसद सत्र के अतरिक्त समय में हम क्षेत्र में घूमते हैं,और इस बीच जनता के समस्याओं समेत आवश्यकताओं का मुआयना करते रहते हैं।


शुद्ध जल स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में आप सबों के आवश्यकता को देखते हुए आर.ओ वाटर प्लांट का निर्माण करवाया है।मौके पर सिविल सर्जन डॉ कुमार विरेन्द्र प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी डॉ अभिनव चंद्र, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, डॉ आर यू कुमार, जदयू नेता अक्षय पटेल, अमरेश पटेल, पिंटू शर्मा, कमलेश शर्मा,धनंजय उपाध्याय विनय पटेल राहुल चंद्रवंशी, विनोद शर्मा,वृज वर्मा,सहित सभी अस्पताल कर्मी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *