औरंगाबाद :श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का त्योहार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर महाशिवरात्रि का त्योहार शनिवार को पूरे प्रखंड शेत्र में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। मन्दिरो में दिनभर जल व दूध से अभिषेक के साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की गई। रात में भजन-कीर्तन व महाआरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर शिवलिंग पर बिलपत्र, धतूरा आदि चढ़ा कर सुख-समृद्धि की कामना की।महाशिवरात्रि पर मंदिर भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठे। शहर के सभी मंदिर शिव भोले के रंग में रंगे नजर आ रहे थे। सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगना शुरू हो गया।महााशिवरात्रि उत्सव को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों एवं शिवालयों में श्रद्धालु सुबह करीब चार बजे ही शिव पूजा के लिए उमड़ने लगे। बाद दोपहर तक पूजन का सिलसिला जारी रहा। कई मंदिरों में श्रद्धालु कतारों में लग शिव भोले का आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे।

महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में भरपूर उल्लास पाया गया। सुबह चार बजे से ही जहां मंदिरों की घंटियां बजने लगी। वहीं बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर गुंजायमान होने लगे।शहर में सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए थालियां व पूजन सामग्री हाथ में पकड़े इधर-उधर आते-जाते दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध,दही, घी, शक्कर, शहद, मिठाई, फल, भांग, धतूरा, बेल पत्र, गंगाजल चढ़ा जहां पूजन किया। वहीं जलाभिषेक भी कराया।अनेकों श्रद्धालुओं ने दिन भर महाशिवरात्रि का व्रत भी रखा। व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर शिव चालीसा पाठ भी किए। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों को फूलों से सुंदर ढंग से सजाया गया था। विभिन्न जगहों पर भांग का अटूट प्रसाद भी बांटा गया। वही शिव शिष्यों के द्वारा विशेष पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान पिन्टू कुमार कांश्यकर उर्फ विधायक,अनुप कुमार सोनी,रौशन कुमार सोनी,संजय सिंह,अजय सिंह,शिव जन्म सिंह,भोला सिंह,विनय सिंह,मन्ना सिंह सहित कई अन्य लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *