गया:मगध मेडिकल हॉस्पिटल में जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का शुभारंभ,कॉल करें -919508502747
धीरज गुप्ता
Magadh Express:- गया में आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल हॉस्पिटल में अधीक्षक डॉक्टर गोपल कृष्ण द्वारा फीता काट कर जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया है। जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का उद्देश्य अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले आगंतुक मरीजों एवं जीविका सदस्य और उनके परिवार को उपचार के लिए सही मागदर्शन एवं सहयोग उपलब्ध करना है।
जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र की सेवा प्रातः 6 से रात 10 बजे तक दो पाली में कार्यरत जीविका स्वास्थ्य मित्र के माध्यम से उपलब्ध रहेगी जिसका संचलान सहारा जीविका महिला स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चंदौती के माध्यम से किया जाएगा। स्वास्थ्य मित्र द्वारा इलाज के लिए पंजीकरण करना, डॉक्टर से परामर्श, मरीजों को भर्ती करना, सरकारी एंबुलेंस में सहयोग,मरीजों का ट्रैक रिकॉर्ड रखना, आदि में सहयोग के लिए किया जायेगा।
इस अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर गोपल कृष्ण ने जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को सहूलियत होगी। वहा पर उपस्थित जीविका स्वास्थ्य मित्र प्रिय दयाल सिन्हा एवं बबिता कुमारी को समझते हुए कहा आप लोग समय पर आइयेगा, अपना रेकॉडर्ड मेंटेन करियेगा। यहाँ कार्यरत अन्य कर्मियों से समन्वय बनाकर अच्छे से कार्य करने का प्रयास करियेगा।
जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र के लिए मोबाईल नंबर 919508502747 भी जारी किया गया ,जिसपर संपर्क कर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर मगध मेडिकल के हॉस्पिटल मैनेजर संतोष कुमार एवं अन्य कर्मियों सहित जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण कुंदन लाल साह, युवा पेशेवर अंशु, चंदौती प्रखंड के जीविका कर्मी एवं संकुल स्तरीय संघ की जीविका दीदियाँ भी उपस्थित थी।
नोट :खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें Mob:-9931075733,7004335435