औरंगाबाद :बीआरसी बारुण में आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य प्रशिक्षण का कार्यक्रम
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में आयुष्मान भारत के त्हत विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य आरोग्य दूत के निमित्त पांच दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर अकाउंटेंट कुश कुमार, कम्प्यूटर सहायक रोशन कुमार के गरिमामई उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ शशि भूषण गुप्ता चिकित्सा पदाधिकारी, शिक्षक विमलेश कुमार, संदीप राम ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संबोधन के क्रम में कहा कि स्वास्थ्य प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल किस प्रकार से रखना है। उनके स्वास्थ्य के पैमाना को इंगित करना है, कुपोषित बच्चों के लिए उनके खानपान, रखरखाव पर विशेष ध्यान कैसे दिया जाए इसके बारे में बताया गया।साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ होना बहुत जरूरी है। यदि हम स्वच्छता को अपनाते हैं तो हम स्वास्थ्य के पैमाने पर खरे उतर सकते है। इस तरह के कार्यक्रम पर शिक्षकों में हर्ष देखा गया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुनिलाल सिंह,राजा दिलीप सिंह, मनीष कुमार, सुप्रिया सिंह सुरभि कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन पवार दलजीत सिंह ने किया।