औरंगाबाद:लड्डुईया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान,केन आईडी,कोटेक्स वायर और डेटोनेटर बरामद

0

Magadh Express:- औरंगाबाद जिला पुलिस को स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत लहुईया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे है। इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद एवं श्री कैलाश, समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में श्री मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, औरंगाबाद एवं श्री विरेन्द्र पाल सिंह, उप समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी, एवं श्री विकास लोचब , सहायक समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी ।

श्री अमरेश कुमार, सहायक समादेष्टा, एफ/47 वाहिनी के०रि०पु०बल के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी (टीम संख्या 07 एवं 08) एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 23.11.22 को मदनपुर थानान्तर्गत लड्डुईया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान के फलस्वरूप कुल 03 सामानों को बरामद कर यथास्थान विनष्ट कर दिया गया, सामानों की विवरणी निम्न प्रकार है :-

1. Cane IED-4,2. Cordtex wire-600 mitr,3. Detonator-13 Nos.

इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *